सोनपुर मेला-2024 की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधा के दिए निर्देश

आगामी कार्तिक मास में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 की तैयारियों का जायजा पुलिस अधीक्षक ने लिया और कई दिशा-निर्देश जारी किए।

सोनपुर मेला-2024 की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधा के दिए निर्देश

केटी न्यूज़/छपरा

आगामी कार्तिक मास में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 की तैयारियों का जायजा पुलिस अधीक्षक ने लिया और कई दिशा-निर्देश जारी किए। इस निरीक्षण में अनुमंडल दंडाधिकारी, सोनपुर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने पहलेजा थाना और हरिहरनाथ थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचल पुलिस निरीक्षक भी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान थाने के भवन, सभी अभिलेख और पंजीयों की जांच की गई। त्रुटियों के सुधार, लंबित मामलों का त्वरित निपटारा और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया। महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को महिला परिवादियों के साथ शालीनता से पेश आने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विधि-सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान से शुरू होकर एक माह तक चलने वाले इस मेले के लिए मेला क्षेत्र, पहलेजा घाट, हरिहरनाथ थाना क्षेत्र और स्नान घाटों का भी निरीक्षण किया। मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटों पर बैरीकेडिंग, एनडीआरएफ टीम की तैनाती और पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।