"सोनपुर मेले में दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता: खिलाड़ियों ने मजबूत इरादों से दी दिव्यांगता को मात"
सोनपुर मेले के परिसर में आयोजित दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी शक्ति और दृढ़ संकल्प से यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के आगे दिव्यांगता कोई बाधा नहीं हो सकती।
केटी न्यूज़ / छपरा
सोनपुर मेले के परिसर में आयोजित दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी शक्ति और दृढ़ संकल्प से यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के आगे दिव्यांगता कोई बाधा नहीं हो सकती। जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़, शॉट पुट, डिस्कस और जैवलिन थ्रो जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बड़ी संख्या में दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विजेता रहे दयाशंकर, रवि शर्मा, अभिमन्यु, आदित्य राज रवि, आदित्य कुमार, मुजाहिदीन रशीद, धर्मेंद्र, अमित, गोपाल, सुधीर, संजीव कुमार, पप्पू कुमार और रमेश कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।