दुगोला कार्यक्रम में झूम उठे श्रोता, रात भर लोगो ने लिया आनंद

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित बस स्टैंड उतरी डेरा केसठ के मैदान में आयोजित श्री लाल बाबू ब्रह्म बाबा मंदिर वार्षिक महोत्सव केसठ के बैनर तले दुगोला गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दुगोला कार्यक्रम में झूम उठे श्रोता, रात भर लोगो ने लिया आनंद

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित बस स्टैंड उतरी डेरा केसठ के मैदान में आयोजित श्री लाल बाबू ब्रह्म बाबा मंदिर वार्षिक महोत्सव केसठ के बैनर तले दुगोला गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के संस्थापक देवेंद्र दूबे ने व संचालन गोपाल दूबे और जितेंद्र पहलवान ने संयुक्त रूप से किया। 

कार्यक्रम में व्यास कमलेश देहाती एवं कमलबास कुंवर के बीच हुई मुकाबला में श्रोताओं ने पूरे रात आनंद उठाया। दोनों व्यासो ने अपने कला के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का उद्धघाटन राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव और केसठ पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया। 

आयोजित कार्यक्रम में मंदिर पूजा के सदस्यों द्वारा व्यास कमलबास कुंवर एवं कमलेश देहाती को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंदिर पूजा समिति द्वारा सम्मानित अतिथियों को भी पगड़ी बांध सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अपने संबोधन में राजद नेता पप्पू यादव ने कहा कि संगीत मरहम होता है, जो इंशानियत के जख्मों पर मरहम का काम करता है। पंचायत के मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा कायम होती है। सभी समुदाय के लोग एक साथ उपस्थित हो कार्यक्रम का आनंद उठाते है। देवी गीत से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इसके बाद कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से सामाजिक गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। लोकगीत व रामायण का प्रसंग गाकर समाज में चल रहे खामियों को अपने गाना के माध्यम से दूर करने की कोशिश की। 

वही श्रोता भी कार्यक्रम की प्रस्तुति पूरी रात झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टूना तिवारी,नंद जी तिवारी, मंतोष दुबे पप्पू दुबे, अशोक दुबे, पिंटू यादव, धनजी यादव, मदन रवानी सहित अन्य उपस्थित रहे।