मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत डुमरांव प्रखंड में चल रहे कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर गणना फॉर्म (प्रपत्र 1, 2, 3 एवं 4) की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

केटी न्यूज/डुमरांव
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत डुमरांव प्रखंड में चल रहे कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर गणना फॉर्म (प्रपत्र 1, 2, 3 एवं 4) की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान एईआरओ ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे गणना कार्य में तेजी लाएं तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर सटीक जानकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना फॉर्म का समुचित संग्रहण, उसकी ऑनलाइन अपलोडिंग और दस्तावेजों का सुरक्षित संग्रहण अत्यंत आवश्यक है। सभी बीएलओ को प्रतिदिन कार्य प्रतिवेदन तैयार कर पर्यवेक्षकों को देना होगा, ताकि पुनरीक्षण अभियान की निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके।
उन्होंने पर्यवेक्षकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। इसके अंतर्गत मृत, स्थानांतरित एवं दोहराए गए नामों को हटाने के साथ-साथ नए पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
अधिकारियों ने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे बीएलओ के संपर्क में रहें और यदि वे योग्य हैं तथा उनका नाम सूची में दर्ज नहीं है, तो आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत करें।निरीक्षण के दौरान बीडीओ डुमरांव संदीप कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं पंचायतवार बीएलओ उपस्थित रहे।