बेहतर परफार्म करने वाले बीएलओ को किया जाएगा सम्मानित - अवर निर्वाचक पदाधिकारी
अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिमरी प्रखंड के बीएलओ की समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी 62 ऐसे बीएलओ हैं, जिनके मतदान केंद्र पर 900 से कम लिंगानुपात है।
केटी न्यूज/सिमरी
अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिमरी प्रखंड के बीएलओ की समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी 62 ऐसे बीएलओ हैं, जिनके मतदान केंद्र पर 900 से कम लिंगानुपात है। जिसके कारण सिमरी प्रखंड का लिंगानुपात में प्रगति नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में सिमरी ब्लॉक का लिंगानुपात 909 है, जो अपने निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे है। निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले बीएलओ से स्पष्टीकरण किया गया एवं अविलंब तीन से चार दिनों के अंदर सभी बीएलओ को पुरुषों के सापेक्ष में उतने महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देशित किया गया, ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके।
अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर यह आखिरी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम है, इसलिए जो भी छूटे हुए मतदाता है, उनका हर हाल में मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करें। उन्होंने बताया कि जो भी बीएलओ इस संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर परफॉर्म करेंगे, उनको राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन पुरस्कृत भी किया जाएगा।