सोनपुर मेले में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन, पुआल जलाने और खाद संकट पर चर्चा

छपरा। सोनपुर मेले में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार की उपजाऊ मिट्टी और जल संसाधन हमारी ताकत हैं।

सोनपुर मेले में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन, पुआल जलाने और खाद संकट पर चर्चा

केटी न्यूज़ / छपरा

छपरा। सोनपुर मेले में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार की उपजाऊ मिट्टी और जल संसाधन हमारी ताकत हैं। सब्जियों, मखाना, मधु, मशरूम, लीची, अनानास, केला, गन्ना, और जूट उत्पादन में बिहार अग्रणी है।  

उन्होंने बताया कि राज्य में कृषि उत्पादों के लिए बेहतर बाजार और प्रसंस्करण सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन धान के पुआल जलाने की समस्या से वातावरण और मिट्टी की उर्वरता को नुकसान हो रहा है, जिसे रोकना जरूरी है।  

किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज दिए जा रहे हैं। 3 लाख क्विंटल गेहूं बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जो 21 जिलों में चल रहा है। सीमावर्ती जिलों में उर्वरकों की निगरानी की जा रही है। अब तक 1 करोड़ से अधिक टिश्यू कल्चर केले के पौधे किसानों को दिए जा चुके हैं।  

इस दौरान विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने डीएपी खाद की कमी का मुद्दा उठाया। मंत्री ने जल्द समाधान का भरोसा दिया। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।