"छपरा में दिनदहाड़े लूट: सेवानिवृत्त कर्मचारी से ₹2.60 लाख झपटे"
जिले में चोर, उचक्के और बदमाशों की सक्रियता बढ़ गई है, जो लगातार बाइक चोरी, छिनतई और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
केटी न्यूज़ / छपरा
जिले में चोर, उचक्के और बदमाशों की सक्रियता बढ़ गई है, जो लगातार बाइक चोरी, छिनतई और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मालखाना चौक के पास गुरुवार को दो अपराधियों ने पल्सर बाइक पर सवार होकर दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से ₹2.60 लाख लूट लिए। यह घटना तब घटी जब पीड़ित, जो छपरा सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं, बैंक से पैसे निकालकर मालखाना चौक पर टेंपो से उतरे। जैसे ही वह शिव मंदिर के पास पहुंचे, पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से थैला झपट लिया।
इस दौरान थैले का एक हिस्सा पीड़ित के हाथ में रह गया, लेकिन बदमाश थैला लेकर भागने में सफल रहे। शोर मचाने से पहले ही बदमाश बाइक की गति तेज कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यक्ति प्रभु राम, जो भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार छोटी मस्जिद मोहल्ला के निवासी हैं, ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।