तीन बाइक की आपसी भिड़ंत में एक कि मौत, एक जख्मी व दो बालबाल बचे
आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम डिवाइडर पर कर रहे एक बाइक के चक्कर में तीन बायको की आपसी भिड़ंत हो गई हादसे में एक बाइक पर सवार एक की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई जख्मी हो गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना
केटी न्यूज /आरा।
आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम डिवाइडर पर कर रहे एक बाइक के चक्कर में तीन बायको की आपसी भिड़ंत हो गई हादसे में एक बाइक पर सवार एक की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई जख्मी हो गया।
वहीं दो बाइक सवार दो युवक बालबाल बच गए। वही जख्मी युवक का इलाज कोईलवर सीएचसी में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी चंद्रभोस पासवान का 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है एवं वह बी.ए.पार्ट वन का छात्र था। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी बुचुल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र व मृतक का चचेरा भाई परदेशी पासवान है।
उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सकड्डी पेट्रोल पंप के शव शव को सड़क के बीच रख सड़क जाम कर दिया। आकर्षित ग्रामीणों द्वारा करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे। पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटवाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशाल कुमार अपने चचेरे भाई परदेशी पासवान के साथ बाइक से अपने गांव से सकड्डी बाजार बिरयानी खाने गया था।
बिरयानी खाकर जब वह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। लौट के क्रम में सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक डिवाइडर से पार कर सड़क की दूसरी ओर आ रहा था। जबकि दूसरा बाइक विपरीत दिशा से आ रहा था। उसी दौरान सकड्डी पेट्रोल पंप के समीप तीनों बाइक में आपसी भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार विशाल कुमार एवं परदेशी पासवान जख्मी हो गए।
जबकि दो बाइक पर सवार दोनों युवक बालबाल बच गए। इसके बाद परिजन द्वारा विशाल कुमार एवं परदेशी पासवान को इलाज के लिए कोईलवर सीएससी ले आए।जहां चिकित्सक ने देख विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही जख्मी उसके चचेरे भाई परदेशी पासवान का इलाज कोइलवर सीएससी में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था।
उसके परिवार में मां रिंकू देवी व एक भाई नवीन कुमार एवं एक बहन है। मृत छात्र के पिता पेशे मजदूर है।घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत की मां रिंकू देव एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।