मेला घूमने आरा जा रहे नावानगर के युवक की ऑटो से गिरकर मौत
केटी न्यूज /आरा।
रविवार की रात चलती ऑटो से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना आरा-मोहनियां हाईवे पर धनगाईं थाने के समीपहुआ। युवक मेला घूमने लिए बक्सर से आरा के जगदीशपुर आ रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार में चल रही ऑटो से गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल ho गया। साथ में मौजूद लोग युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे। उसी दौरान उसने रास्ते में युवक की मौत हो गई। मृत किशोर की पहचान बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के बाली सोनवर्षा गांव निवासी अनिल सेठ का 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार था। उसके पिता की सोनवर्षा बाजार पर मिठाई की दुकान है।
मृतक चाचा मुकेश बद्री ने बताया कि रविवार की देर शाम संदीप गांव के छह लड़कों के साथ मेला घूमने के लिए ऑटो से जगदीशपुर आ रहा था। उन्हीं में से एक लड़का ऑटो चला रहा था। धनगाई थाने के समीप संदीप असंतुलित होकर ऑटो से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद ऑटो सवार लड़कों द्वारा उसे इलाज के लिए जगदीशपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के बाद उसकी हालत को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सदर अस्पताल लाये जाने पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। उसके बाद सदर अस्पताल में तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि किशोर अपने दो भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां पूनम देवी, भाई आलोक और बहन नेहा है। हादसे के बाद किशोर के घर में कोहराम मच गया है। इस हादसे के मृत किशोर की मां पूनम देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।