फोरलेन पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार स्नातकोत्तर के छात्र की मौत, दोस्त जख्मी
पटना जाने के दौरान बेलगाम ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
केटी न्यूज/आरा
आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के (जमालपुर) मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें बाइक सवार स्नातकोत्तर के छात्र की मौत हो गयी। बाइक चला रहा उसका दोस्त भी जख्मी हो गया। हालांकि उसे मामूली चोटें आयी है। हादसे का कारण ट्रक की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। मृत छात्र कोईलवर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद और बबलू का 22 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार था।
उसने इसी वर्ष स्नातक पास करने के बाद एमएससी में एडमिशन लिया था। जख्मी उसी गांव के सत्य नारायण पांडेय का 22 वर्षीय पुत्र अतुल कुमार है। उसका इलाज कोईलवर में कराया गया। हादसे को लेकर मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। उस बीच चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
अतुल कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह दोनों दोस्त बाइक से पटना जा रहे थे। उसी दौरान नारायणपुर (जमालपुर) मंदिर के समीप पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उससे बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त ऋतिक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
वह भी जख्मी हो गया। अतुल कुमार ने बताया कि घटना का मुख्य कारण वनवे रोड पर दोनों ओर से बालू लदे ट्रकों का तेज रफ्तार में परिचालन। अन्य सभी गाड़िया भी एक साइड से गुजरती है। उसके कारण रोड पर चलना और सड़क पार करने में भी डर बना रहता है। आए दिन लोग तेज रफ्तार के शिकार होते रहते हैं।
बताया जाता है कि छात्र ऋतिक दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता पेशे से किसान है और गांव पर खेती करते हैं। उसके परिवार में मां रिंकू देवी और छोटा भाई रोहित कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।