चोरी के ट्रक, हथियार व गोली के साथ अंतरराज्यीय गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली छलका के समीप सोमवार की रात पकड़ा गया अपराध कर्मी
तलाशी में ट्रक से एक देसी कट्टा, पांच गोली, छह खोखे और एक मोबाइल बरामद
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर की मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी के एक ट्रक और हथियार-गोली भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराध कर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदर पुर कुड़ियां गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र सुमीत कुमार है।
पूछताछ में उसने ट्रक चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। यूपी पुलिस को भी उसकी तलाश थी। हालांकि गैंग के दो सदस्य अंधेर का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने उन दोनों की भी पहचान कर ली है। पुलिस को यह सफलता सोमवार की रात मुफस्सिल थाने के महुली छलका के पास मिली। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि उनकी सोमवार की रात सूचना मिली कि मुफस्सिल थाने के महुली गांव के रास्ते कुछ अपराध कर्मी चोरी का एक ट्रक लेकर जा रहे हैं। उस आधार पर ट्रक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए महुली छलका के पास पहुंची तो पुलिस देख अपराध कर्मी ट्रक लेकर तेजी से भागने लगे।
हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया। तब तक तो अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर ट्रक से कूद कर भाग निकले। जबकि ट्रक चला रहे सुमीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान ट्रक से एक देसी कट्टा, पांच गोली, छह खोखे और एक मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ और जांच में पता चला कि ट्रक चोरी का है। टीम में मुफस्सिल थाने के एएसआई राज कुमार यादव और एलटीएफ के दारोगा विनोद सिंह सिंह थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।