रेलवे परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा वंदे भारत ट्रेन - अश्विनी चौबे

रेलवे परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा वंदे भारत ट्रेन - अश्विनी चौबे

- बक्सर में शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहरवा, केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

केटी न्यूज/बक्सर

वंदे भारत एक्सप्रेस देशभर में रेलवे परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। अब बक्सर रेलवे स्टेशन से भी इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। जिससे संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ ही पड़ोसी उत्तर प्रदेश के बलिया व गाजीपुर जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। उक्त बक्सर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को लखनउ पटना वंदे भारत एस्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद केन्द्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कही।

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना लखनऊ वन्दे भारत व बक्सर रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का रिमोट द्वारा उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद अप में पटना से चलकर लखनउ के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 11.4 बजे बक्सर स्टेशन पर पहुंची। जहां केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में सैकड़ो लोग खड़े थे। ट्रेन के स्टेशन पर रूकते ही लोगों ने करतल ध्वनियों से स्वागत किया।

बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ के रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया है। इसी कड़ी में पटना लखनऊ वन्दे भारत एक्सप्रेस और बिहार के बक्सर स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का भी रिमोट से उद्घाटन किया गया।  

आयोजित हुआ था भव्य कार्यक्रम

बक्सर स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का उद्घाटन एवं वन्दे भारत के उद्घाटन के साथ बक्सर स्टेशन पर ठहराव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सह स्थानीय सांसद, विधान पार्षद जीवन कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार, स्टेशन मास्टर राजन कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारी एवं भाजपा के दर्जनों नेता उपस्थित थे। उद्घाटन होते ही बक्सर स्टेशन पर कार्यक्रम में मौजूद तमाम अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

ट्रेन के चालक को केन्द्रीय मंत्री ने भेंट किया पुष्प गुच्छ

वन्दे भारत एक्सप्रेस पटना से अयोध्या के रास्ते लखनऊ के गोमती नगर जाने वाली सेमी स्पीड ट्रेन के आगमन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्रेन के चालक व रेलकर्मियों को पुष्प गुच्छ देने के साथ हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में भारत की रेल परियोजनाओं का और अधिक विकास होगा।

जिससे कि एक भारत समृद्ध एवं विकसित देश में भी रेल की अहम भागीदारी हो सके। उन्होंने कहा कि देश रेल की इंफ्रास्ट्रक्चर सहित यात्रियों की हर हर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है ताकि देश की सेवा को और अधिक विस्तार किया जा सकें।

वही एमएलसी जीवन कुमार ने देश को रेलवे की बड़ी परियोजना का सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार परियोजनाओं का उद्धघाटन करती है। जबकि कांग्रेस व महागठबंधन की सरकारें केवल शिलान्यास किया करती थी।