बदल गए सीओ नहीं बदला नेम प्लेट

बदल गए सीओ नहीं बदला नेम प्लेट

केटी न्यूज/केसठ

अंचलाधिकारी तो बदल गए लेकिन अभी तक उनके कार्यालय के आगे लगी नेम प्लेट नहीं हटाई गई। जिसके कारण लोगों में नाम को लेकर असमंजस होता है। अमूमन यह देखा जाता है कि किसी सरकारी विभाग के उच्च अधिकारी के पद ग्रहण करने के बाद पूर्व के अधिकारी की नेम प्लेट बदलकर नए अधिकारी के नेम प्लेट लगा दी जाती है। इससे विभाग में आने वाले लोगों को यह जानकारी हो जाती है कि पूर्व के अधिकारी का तबादला हो चुका है। और इस नाम के नए अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया है।

बता दें कि 30 अप्रैल 2023 को निवर्तमान सीओ कुमारी अनुकंपा सेवानिवृत हुई थी। कुछ ही दिनों बाद चक्की सीओ कौशल कुमार को प्रभार दिया गया था। कार्य शैली में लापरवाही और ग्रामीणों के शिकायत के बाद उनको हटा कर नावानगर सीओ अजीत कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उनको प्रभार लिए महीनाे होने को है लेकिन अंचलाधिकारी कार्यालय पर निवर्तमान सीओ कौशल कुमार का ही नाम लिखा हुआ है। ग्रामीण इंद्रजीत कुमार, अमित कुमार, सुधीर सिंह सहित अन्य का कहना है

कि ये मैनेजमेंट कर्मी के कार्य शैली की लापरवाही है। सीओ बदले महीनों होने को है लेकिन अभी तक उनकी नेम प्लेट नहीं लगी ये कही ना कही कर्मियों की घोर लापरवाही है। लोगाेे  का कहना है कि नेम प्लेट नहीं बदले के कारण लोग असमंजस में पड़ रहे हैं।

क्या है नियम

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई भी कर्मी या अधिकारी का तबादला होता है तो नये पदाधिकारी के पदभार ग्रहण करते ही उनका नेम प्लेट सहित अन्य आवश्यक सामग्री बदल दी जाती है। जिससे आगंतुकों को उनके नाम को लेकर कोई संशय नहीं रहे।