सीएम के आगमन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां, देवढिया पंचायत में बनेगा नया खेल मैदान

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर राजपुर प्रखंड के देवढ़िया पंचायत स्थित विशाल सैंथू पोखरा परिसर में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सीएम के उड़नखटोले की सफल लैंडिंग के लिए यहां हेलिपैड का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार को डीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी आकाश चौधरी, एसडीएम अविनाश कुमार सहित वरीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

सीएम के आगमन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां, देवढिया पंचायत में बनेगा नया खेल मैदान

-- हेलिपैड से लेकर सड़क तक चमकाया गया, दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है सैंथू गांव को

केटी न्यूज/राजपुर

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर राजपुर प्रखंड के देवढ़िया पंचायत स्थित विशाल सैंथू पोखरा परिसर में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सीएम के उड़नखटोले की सफल लैंडिंग के लिए यहां हेलिपैड का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार को डीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी आकाश चौधरी, एसडीएम अविनाश कुमार सहित वरीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

सीएम के काफिले को हेलिपैड से जमौली गेट होकर चौसा-कोचस मुख्य मार्ग के रास्ते मध्य विद्यालय परिसर तक पहुंचाने के लिए करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके दोनों किनारों पर सफाई कर झाड़ियां हटाई गई हैं ताकि रास्ता आकर्षक और व्यवस्थित नजर आए। प्रशासन की कोशिश है कि मुख्यमंत्री की नजर जहां भी पड़े, वहां साफ-सुथरा और सुंदर माहौल दिखे।

-- रात-दिन कैंप कर रहे अधिकारी

तैयारियों में किसी प्रकार की कमी न रह जाए, इसके लिए अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि भी लगातार फीडबैक देते देखे जा रहे हैं। खास बात यह है कि अधिकारी रात में भी कैंप कर रहे हैं और कार्यों को अंतिम रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

-- युवाओं को मिलेगा खेल मैदान का तोहफा

मुख्यमंत्री के इस दौरे का एक खास आकर्षण स्थानीय युवाओं के लिए नया खेल मैदान होगा। हेलीपैड के बगल में स्थित इस खेल मैदान का रंग-रोगन कर इसे पूरी तरह से संवार दिया गया है। सीएम इसका उद्घाटन कर इसे खिलाड़ियों को समर्पित करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में एक बेहतर खेल मैदान की जरूरत महसूस की जा रही थी, अब यह सपना पूरा होने जा रहा है।

-- वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी

इस दौरान पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर, सीओ डॉ. शोभा कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी भी तैयारियों में लगे रहे। प्रशासन की मंशा साफ है कि सीएम का दौरा न केवल सुरक्षित और सफल हो बल्कि जनता के बीच विकास की नई सौगातों की छाप भी छोड़े