भगवान श्री गणेश एवं विराट हनुमान की मंदिर निर्माण के लिए की गई भूमि पूजन
प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भारत प्लस एथेनॉल कम्पनी परिसर में भगवान श्री गणेश एवं विराट हनुमान जी का मंदिर निर्माण होगी। इसको लेकर बिधिवत भूमि पूजन की गई। भूमि पूजन कंपनी के सीएमडी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया।
केटी न्यूज/नावानगर
प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भारत प्लस एथेनॉल कम्पनी परिसर में भगवान श्री गणेश एवं विराट हनुमान जी का मंदिर निर्माण होगी। इसको लेकर बिधिवत भूमि पूजन की गई। भूमि पूजन कंपनी के सीएमडी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण कार्य आरम्भ हो गया। कम्पनी के सीएमडी सह उद्योगपति ने बताया कि कम्पनी कैम्पस के अंदर भगवान गणेश और हनुमान जी के मंदिर बनवाने को लेकर भूमि पूजन हुआ।इसके बाद नीव खुदाई भी आरम्भ हो गया। बहुत जल्द दोनांे मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा। सीएमडी ने आगे बताया कि मंदिर के बिना कम्पनी अधूरा लग रहा था, इसके लिए इस दिशा में पहल करते हुए दोनों मन्दिरो का निर्माण कार्य की जा रही है। भूमि पूजन का कार्य आचार्य बाबुल पंडित द्वारा किया गया। इस मंदिर से कंपनी में कार्य करने वाले कर्मियों समेत आने जाने वाले सभी लोग उक्त देवताओ का दर्शन कर अपने दिनचर्चा आरम्भ करेंगे। मौके पर उपस्थित विधायक अजीत कुशवाहा ने सीएमडी के इस कार्य को काफी सराहा एवं लोगों को सात्विक भावना से जोड़ने की अदद आदर किया। भूमि पूजन के दौरान जीएम अजीत शाही, धीरज कुमार सहित प्लांट के सभी कर्मी मौजूद थे।