डॉक्टर से 50 हजार और मोबाइल की लूट, पुलिस जांच में जुटी

सेवराई: गाजीपुर जनपद के सुहवल-ढढनी मार्ग पर बीती रात अंधारीपुर गांव के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी सवार चिकित्सक डॉ. सत्यसिंधु उपाध्याय, निवासी सब्बलपुर खुर्द कोतवाली जमानियां से असलहे के बल पर 50 हजार रुपये नगद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

डॉक्टर से 50 हजार और मोबाइल की लूट, पुलिस जांच में जुटी

केटी न्यूज़/ गाजीपुर 

सेवराई: गाजीपुर जनपद के सुहवल-ढढनी मार्ग पर बीती रात अंधारीपुर गांव के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी सवार चिकित्सक डॉ. सत्यसिंधु उपाध्याय, निवासी सब्बलपुर खुर्द कोतवाली जमानियां से असलहे के बल पर 50 हजार रुपये नगद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। 

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, और लूट की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वायरलेस सेट के जरिए जानकारी फैलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस लुटेरों का पता लगाने में जुट गई।

इस घटना के बाद पुलिस ने मार्ग किनारे लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। फिलहाल, पीड़ित चिकित्सक की तहरीर पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस तरह की लूट पहली बार हुई है, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोगों ने यह भी बताया कि इलाके में पुलिस की रात्रि गश्त नहीं होती, जिसे तुरंत बढ़ाने की मांग की गई ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।  

पीड़ित चिकित्सक सत्यसिंधु उपाध्याय ने बताया कि उनकी डिस्पेंशरी सुहवल शिवाला पर स्थित है। रोज की तरह वह देर रात डिस्पेंशरी बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। जब वह अंधारीपुर गांव के पास पहुंचे, तो बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने असलहा दिखाकर उनसे ₹50,000 और मोबाइल लूट लिया और फिर सुहवल की ओर फरार हो गए। 

प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिली है और तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही लुटेरों का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।