गाजीपुर में गैंगरेपः रास्ते से अगवा कर किशोरी की अस्मत लूटी, दो के खिलाफ मुकदमा
दिल्ली से गर्मी की छुट्टी में परिवार के साथ गांव आई थी किशोरी
पीड़िता के भाई का था बरईछा, चाचा के साथ सामान खरीदने गई थी बाजार
रास्ते से अगवा कर खेत में ले जाकर दो युवकों ने किया दुष्कर्म
केटी न्यूज/गाजीपुर
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात को पड़ोस के घर से लौट रही कक्षा ग्यारह में पढ़ने वाली छात्रा को रास्ते से अगवा कर खेत में ले जा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। किशोरी की अस्मत लूटने के बाद दरिंदे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिजनों व पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। घटना के बाद पीड़ित नाबालिग छात्रा के पिता ने गाँव के दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इस आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, पास्को एक्ट, धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। परिजन एम्बुलेंस के जरिए पुलिस की सहायता से पीड़ित छात्रा को अचेतावस्था में रेवतीपुर सीएचसी ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देख गाजीपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से ही परिजनों सहित गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में गुहार लगाई है कि उसकी पुत्री को न्याय दिलाने के साथ ही दोनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
दिल्ली से गर्मी की छुट्टी में गांव आया था परिवार
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ विधि भूषण मौर्य ने फोर्स के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर मातहतों को आरोपियों को जल्द दबोचने का निर्देश दिया। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि वह अपने परिवार समेत दिल्ली में रहते हैं। गर्मी की छुट्टी के कारण कुछ दिनों पहले गांव आए थे। उन्होंने बताया कि पीड़िता के भाई का बरईछा था, जिसको लेकर वह बाजार गई थी। कुछ काम से उनकी पुत्री अपने चाचा के घर गई थी। काफी देर होने पर जब वह नहीं लौटी तो वे खोजने लगे। इसी दौरान खेत से चिल्लाने की आवाज आई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचा तो मेरी पुत्री अस्त-व्यस्त अवस्था में पड़ी थी। उसने बताया कि दो युवक उसे चाचा के घर से लौटते समय रास्ते से मुंह बंदकर उठा लाए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
कहतें है थानाध्यक्ष
प्रभारी थानाध्यक्ष शहीर सिद्दीकी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर दोनों को सख्त सजा दिलायी जाएगी।