लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

केटी न्यूज /गाजीपुर

रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली चट्टी के समीप पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक बदमाश को धर दबोचा। पूछताछ में बताया कि वह लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था। मौके से उसकी तलाशी लेने पर कमर के पीछे पैंट में छिपाकर रखा गया एक तमंचा एवं कारतूस बरामद किया गया।थाने लाकर कड़ी पूछताछ में बदमाश ने‌ अपना नाम पता दीपक पांडेय निवासी नौली थाना रेवतीपुर बताया। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि वह क्षेत्र में लूट की एक घटना को अंजाम देने जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया।

रेवतीपुर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने हमराही आरक्षी संगम शुक्ला एवं मधुरेन्द्र के साथ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी/लूट/शातिर अपराधियों की तलाश में उतरौली चट्टी पर ताड़ीघाट- बारा हाइ-वे किनारे चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध तरीके से आता दिखाई दिया। बताया कि जब उसे पास आने को कहा गया तो वह भागने लगा। शक होते ही उसका घेराबंदी कर पीछा शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाश अहलहा लहराने लगा‌। मगर उसे दौड़ाकर किसी तरह असलहा व कारतूस समेत दबोच लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।