रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने बरामद किए 55 लाख नगद के साथ दो गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने बरामद किए 55 लाख नगद के साथ दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/पीडीडीयू नगर

राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से 55 लाख रुपये नकदी के साथ दो लोगों को पकड़ा है। दोनों वाराणसी से नकदी लेकर मुंबई जा रहे थे और ट्रेन पकड़ने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। जीआरपी ने नकदी और दोनों आरोपियों को वाराणसी से आई आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी। दो दिन पहले ही पीडीडीयू जंक्शन से एक व्यक्ति 15.13 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुआ था। जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में  भोर में स्टेशन पर संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। जीआरपी एसआई संदीप कुमार राय, कांस्टेबल दीपेन्द्र मिश्र, गौरव राय, कौशल यादव, आरपीएफ के एसआई सुनील कुमार, सीआईबी के पवन कुमार, अच्छे लाल आदि की टीम जब प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पहुंची तो वहां दो युवक संदिग्ध हाल में दिखे। उनके पास से पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें नोटों के बंडल मिले। दोनों को पकड़ कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना नाम क्रमश: विशाल जाधव निवासी अरपडी़ सांगली महाराष्ट्र वर्तमान पता वार्ड नंबर 14 कोतवाली रसड़ा बलिया और रविन्द्र मंडले निवासी साइरन रेजिडेंसी फ्लैट नंबर 204 लेन नंबर 11, रुनवाल पार्क विजय नगर पुणे महाराष्ट्र बताया।

दोनों ने बताया कि वे ज्वेलरी का काम करते हैं। इसी का पैसा लेकर वाराणसी से पुणे जा रहे थे। हालांकि दोनों ने रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। बैग में पांच पांच लाख रुपये की गड्डी बनाकर रखे गए थे। गिनती करने पर कुल 55 लाख रुपये बरामद हुए। इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। वाराणसी से आई आयकर विभाग को रुपये और दोनों आरोपी को सौंप दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।