सीजेएम के आदेश पर थाने में दर्ज हुआ एसपी-एसडीपीओ समेंत 9 पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर
सीजेएम के आदेश पर थाने एसपी-एसडीपीओ समेत 9 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। मामला खगडिया जिले का है।
केटी न्यूज/ पटना
सीजेएम के आदेश पर थाने एसपी-एसडीपीओ समेत 9 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। मामला खगडिया जिले का है। केस दर्ज कर पुलिस जांच में जूट गई है। खगडिया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना में जिले के तत्कालीन एसपी अमितेश कुमार जो वर्तमान में अभी सीवान एसपी है। तत्कालीन सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ( फिलहाल नालंदा जिला में तैनात है ), नगर थानाप्रभारी विनोद कुमार सिंह(औरंगाबाद जिले में फिलहाल में पोस्टेड़ है), तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर सदर पवन कुमार, तत्कालीन मानसी थानाप्रभारी दीपक कुमार (अलौली थाना में पोस्टेड़ है) तत्कालीन थानाप्रभारी अमलेश कुमार, पुलिस लाइन के तत्कालीन मेजर महेन्द्र प्रसाद सिंह, एसआई निलेश कुमार समेत नव पुलिस अधिकारियों एफआईआर में को नामजद किया गया है।
मानसी थाना के तत्कालीन एसआई अमलेंदू प्रसाद सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम के आदेश पर खगड़िया के एफआईआर दर्ज की गयी है। जानकारी के अनुसार मानसी थाना में तैनात रहे तत्कालीन दारोगा अमलेंदू सिंह की परिवाद पर सुनवाई करते हुए खगडिया के सीजेएम द्वारा एफआईआर दर्ज करने का आदेश 6 मई 2024 को दिया गया था। जिसके आलोक चित्रगुप्त नगर थाने में 4 जुलाई 2024 को एफआईआर दर्ज हुई है।
अमलेंदु कुमार सिंह के द्वारा आरोप लगाया गया था कि उन्हें पूर्व एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों पर सदर अस्पताल खगडिया में मारपीट, मोबाइल छीन लेने सहित अन्य आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवारवाद दायर किया गया था। जिसमें सीजेएम के आदेश पर चित्रगुप्त नगर थाना में पूर्व एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों को नामजद आरोपित बनाते हुए पर एफआईआर दर्ज की है। खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने पुष्टि करते हुए कहा कि सीजेएम के निर्देश पर चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।