पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी, मुखिया प्रतिनिधि पर प्राथमिकी दर्ज
सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गांव निवासी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बेलांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार पाण्डेय के विरुद्ध सिकरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गांव निवासी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बेलांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार पाण्डेय के विरुद्ध सिकरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित मृत्युंजय कुमार सिंह ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि उनकी माता शांति देवी बेलांव पंचायत की दो बार सरपंच रह चुकी हैं। आरोप है कि बसमनपुर गांव निवासी अजय कुमार पाण्डेय ने पूरे गांव के सामने उनकी माता को भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

इतना ही नहीं, उन्हें और उनके परिवार को गोली मारने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि 21 दिसंबर 2025 को बेलांव फील्ड पर बच्चे खेल रहे थे, जिन्हें जबरन भगाया जाने लगा। उसी दौरान पीड़ित के भाई भी वहां मौजूद थे। बिना किसी कारण के आरोपित द्वारा मृत्युंजय कुमार सिंह का नाम लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी गई। जब उनके भाई ने इसका विरोध करते हुए कारण पूछा तो आरोप है कि उस पर पिस्टल तान दी गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्डिंग भी होने का दावा किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष अंकुश कुमार मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
