पशुओं से लदी पिकअप लूट कांड के दौरान पंचायत के पूर्व मुखिया पति कुख्यात ददनी यादव समेत तीन गिरफ्तार

मवेशियों से लदी पिकअप तथा पशु व्यवसायी से नगदी, मोबाईल आदि लूटने के एक मामले का पुलिस ने चार घंटे में उद्भेदन करने के साथ ही घटना में शामिल तीन लूटेरों को एक रायफल तथा पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पशुओं से लदी पिकअप लूट कांड के दौरान पंचायत के पूर्व मुखिया पति कुख्यात ददनी यादव समेत तीन गिरफ्तार
Crime

केटी न्यूज/सिमरी

मवेशियों से लदी पिकअप तथा पशु व्यवसायी से नगदी, मोबाईल आदि लूटने के एक मामले का पुलिस ने चार घंटे में उद्भेदन करने के साथ ही घटना में शामिल तीन लूटेरों को एक रायफल तथा पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई तीन मवेशी, एक पिकअप वैन, साउंड बक्स, मोबाईल तथा अन्य सामान भी बरामद हुए है। शुक्रवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने रामदास राय के डेरा ओपी में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी।

नियाजीपुर गैस एजेंसी के पास मध्य रात्रि दिया था घटना को अंजाम

डीएसपी ने बताया कि बलिया का जितेन्द्र राजभर पशु व्यवसायी है। वह गुरूवार की रात चुआ राय के डेरा के रास्ते उत्तर प्रदेश के बलिया से पिकअप पर तीन मवेशियों को लाद मझवारी मेला लेकर आ रहा था। मध्य रात्रि में नियाजीपुर इंडेन गैस एजेंसी के पास तीन लोगों ने हथियार के बलपर पशुओं से लदी पिकअप वैन को रूकवा चालक से मारपीट कर उसका मोबाईल व नगदी छिन लिया तथा उसे पिकअप से उतार खुद पिकअप लेकर पीछे की तरफ भाग निकले। इधर पीड़ित ने तत्काल रामदास राय के डेरा ओपी पहुंच इस मामले की जानकारी दी। रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी ने एसपी को घटना से अवगत कराया। एसपी ने डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल छापेमारी करने का निर्देश दिया। इसी टीम ने लाल सिंह के डेरा गांव से उक्त लूटी गई पिकअप तथा मवेशियों को बरामद करने के अलावे घटना में शामिल तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक रायफल तथा पांच कारतूस बरामद हुए। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां, आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को सभी को जेल भेज दिया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में डुमरांव डीएसपी के अलावे ब्रह्मपुर के सर्किल इंस्पेक्टर ओमप्रकाश कुमार, रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी शुभम राज, रामदास राय के डेरा ओपी के एसआई सत्येन्द्र कुमार, चंदन कुमार, एएसआई कुंदन कुमार सिंह, पीटीसी कुमार कश्यप तथा रामदास राय के डेरा ओपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। चार घंटे में लूट कांड का उद्भेदन होने से लोग पुलिस की कार्यशैली की तारीफ कर रहे है। 

पूर्व मुखिया प्रतिनिधि है लूटकांड का सरगना

गिरफ्तार लूटेरों में नियाजीपुर खुर्द पंचायत की पूर्व मुखिया तथा सूचित के डेरा निवासी उषा देवी के पति कुख्यात ददनी यादव पिता जंगी यादव,  इसी डेरा के मिट्ठू यादव पिता भरत यादव तथा लाल सिंह के डेरा के धनजी यादव पिता हकडू यादव शामिल है। डीएसपी ने बताया कि कुख्यात ददनी यादव ही इस लूट कांड का मुख्य सरगना है। उस पर हत्या, लूट, डकैती, छिनतई जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है तथा इलाके में अपने धौंस के कारण अपनी पत्नी उषा देवी को मुखिया का चुनाव भी जीतवा चुका हैं। पूर्व में संगीन घटनाओं में फरार रहने के दौरान पुलिस ने उसकी संपति भी कुर्क की थी।