यूपी पुलिस परीक्षा से ठीक पहले साल्वर गैंग के आठ सदस्यों को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस परीक्षा से ठीक पहले साल्वर गैंग के आठ सदस्यों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए गैंग में एक आर्मी व दो कोस्टगार्ड के जवान भी शामिल

आरोपियों के पास से छह लाख नकद, 21 लाख का चेक, 17 मार्कशीट, पुलिस भर्ती के 29 प्रवेश-पत्र की छायाप्रति बरामद

केटी न्यूज/बलिया

यूपी में शनिवार एवं रविवार (17 व 18 फरवरी 2024) को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें करीब 48 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। गाजीपुर में भी 45 केंद्रों पर करीब 72 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के ठीक पहले शुक्रवार को पुलिस ने साल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से एक आर्मी का और दो कोस्ट गार्ड के जवान बताए जा रहे हैं। 

पकड़े गए आरोपियों के पास से छह लाख रुपये नकद, 21 लाख का चेक, 17 मार्कशीट, प्रमाण-पत्र और पुलिस भर्ती के 29 प्रवेश-पत्र की छायाप्रति बरामद की गई है। इसके साथ ही आठ आधार कार्ड, मोबाइल, वाई-फाई राऊटर और प्रिंटर भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया है।

देखे वीडियो..............

https://youtu.be/2j_BQguBjoI

पुलिस को आशंका है कि बरामद पैसे और चेक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा वसूले गए हैं। सभी आरोपियों को नोनहरा थाना क्षेत्र के मीरदादपुर गांव से गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि नोनहरा थाने के एक दूरस्थ गांव में कुछ लोग एक किराए का मकान लेकर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त हैं और जिसकी सूचना के बाद पुलिस की टीम बनाई गई। जहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कप्तान  ओमवीर सिंह ने बताया कि साल्वर गैंग के सदस्यों से पूछताक्ष में पता चला है कि गोपेश यादव इनका मास्टर माइंड है। वह कोस्टगार्ड पोरबंदर में सेवारत बताया जा रहा है। वहीं गिरफ्तार एक और आरोपी अपने आप को आर्मी का जवान कह रहा है। 

गिरफ्तार कथित आर्मी जवान के अनुसार उसके एजेंट चारों ओर फैले हुए हैं। जिससे प्रतित होता है कि यह पहले भी यह परीक्षा सल्वर गैंग में लिप्त रहा है। गिरफ्तार युवक के अनुसार इसके सम्पर्क में अभी 30 से अधिक लोग है। जिसमें से ही एक ने पुलिस को सूचना दी है।