जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों को अवैध हथियार और 825 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बलिया। शनिवार को मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर, बलिया साइन बोर्ड के पास जीआरपी ने दो लोगों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। शनिवार को मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर, बलिया साइन बोर्ड के पास जीआरपी ने दो लोगों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम रंजीत कुमार (लालापुर, जौनपुर) और राशिद उर्फ लल्लन (सुईथाकला, जौनपुर) बताए। पुलिस ने उनके पास से 425 जीवित कारतूस (315 बोर), 400 जीवित कारतूस (32 बोर), और दो अवैध देशी तमंचे (315 बोर) बरामद किए।
जीआरपी के सीओ ने बताया कि शुभम सिंह, जो अवैध शस्त्रों और कारतूसों का डीलर है, इन अभियुक्तों को हथियार देता था। ये लोग ट्रेन से बिहार जाकर शुभम द्वारा बताए गए व्यक्ति को छपरा रेलवे स्टेशन के पास हथियार पहुंचाते थे।
शुभम सिंह के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र, और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।