बिहार के पूर्व विधायक को धमकी: साइबर अपराधियों ने ईमेल भेजकर JDU नेता को डराया
बिहार के पूर्व विधायक और सत्ताधारी दल जेडीयू के नेता मुजाहिद आलम को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। उन्होंने इस मामले की जानकारी एसपी को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
केटी न्यूज/ किशनगंज
बिहार के पूर्व विधायक और सत्ताधारी दल जेडीयू के नेता मुजाहिद आलम को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। उन्होंने इस मामले की जानकारी एसपी को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल पूरी छानबीन में जुट गया है। अब तक अपराधियों ने पूर्व विधायक को आठ बार धमकी भरे ईमेल भेजे हैं।
किशनगंज के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को लगातार धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं, जिसमें साइबर अपराधियों ने कहा है कि वे तीन से चार दिन के भीतर उनके फेसबुक आईडी को डिलीट कर देंगे। इस बारे में पूर्व विधायक ने 20 अगस्त से लेकर अब तक की सभी धमकियों की जानकारी एसपी सागर कुमार को दी है।
पूर्व विधायक ने एसपी को पूरा ब्योरा सौंपा है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस की साइबर सेल अब इस बात की जांच कर रही है कि ये ईमेल कहां से भेजे गए हैं और किसने इन्हें भेजा है। ईमेल आईडी ट्रेस होते ही मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।