आरपीएफ कर्मियों के वेतन में हेराफेरी: गैंगस्टर युवराज सिंह की करोड़ों की संपत्ति जब्त

लखनऊ। आरपीएफ कर्मियों की वेतन में हेराफेरी कर करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले गैंगस्टर युवराज सिंह पर प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है।

आरपीएफ कर्मियों के वेतन में हेराफेरी: गैंगस्टर युवराज सिंह की करोड़ों की संपत्ति जब्त

केटी न्यूज़/ लखनऊ 

लखनऊ। आरपीएफ कर्मियों की वेतन में हेराफेरी कर करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले गैंगस्टर युवराज सिंह पर प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। आरपीएफ में क्लर्क रह चुके युवराज की 98 लाख 75 हजार रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की जाएगी। इसमें मथुरा में खरीदा गया 80 लाख रुपये का भूखंड भी शामिल है। 

वर्तमान में आरोपी की कार और 11 लाख 60 हजार रुपये नकद जब्त किए जा चुके हैं। कानपुर का रहने वाला युवराज सिंह आरपीएफ डीडीयू में बिलिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत था। उसने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मासिक वेतन राशि को बढ़ाकर अपने और अपनी पत्नी नीतू सिंह के खातों में ट्रांसफर किया। इसके लिए वह कर्मचारियों को मूल वेतन मोबाइल ट्रांसफर के जरिए देता था। यह धोखाधड़ी का काम वह 2017-18 से कर रहा था, जिससे उसने करोड़ों रुपये चुरा लिए।

जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, पुलिस ने युवराज के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान 11,60,000 रुपये नकद और 7,15,000 रुपये की क्रेटा कार भी बरामद की गई। 

जिला मजिस्ट्रेट ने मथुरा में खरीदी गई 80 लाख रुपये कीमत की जमीन को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने का आदेश दिया है। चंदौली से संबंधित चल और अचल संपत्ति के जब्तीकरण के लिए उपजिला मजिस्ट्रेट पीडीडीयू नगर और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को प्रशासक नियुक्त किया गया है।