हुलासगंज में युवक का अपहरण और मारपीट, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बचाई जान
जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब गांव के युवक रविरंजन का अपहरण कर उसे बुरी तरह से पीटा गया। घटना के अनुसार, रविरंजन, जो बनवरिया गांव का निवासी है, उदेरास्थान बराज के पास धान की फसल देखने गया था।
केटी न्यूज़/जहानाबाद
जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब गांव के युवक रविरंजन का अपहरण कर उसे बुरी तरह से पीटा गया। घटना के अनुसार, रविरंजन, जो बनवरिया गांव का निवासी है, उदेरास्थान बराज के पास धान की फसल देखने गया था। उसके साथ एक और युवक भी था। जब दोनों लौट रहे थे, तभी तीन बाइकों पर सवार छह लोगों ने अचानक हमला किया और रविरंजन को जबरन एक बस में बैठाकर बराज के पश्चिमी छोर की ओर ले गए। इस दौरान एक युवक भागने में सफल हो गया।
मारपीट करते हुए, रविरंजन को बस में बिठाकर बदमाश उसे बिसुनगंज की ओर ले जा रहे थे। घटना की जानकारी जैसे ही बनवरिया गांव के ग्रामीणों को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की तत्परता से बिसुनगंज पुलिस ने बस का पीछा किया और घायल रविरंजन को बरामद कर लिया। इसके बाद हुलासगंज पुलिस को युवक सौंपा गया।
घायल रविरंजन को हुलासगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसे गंभीर चोटें आईं होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। इस मामले में युवक के बयान पर हुलासगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो स्थिति और भी ख़राब हो जाती हैं