छेना फ़ैक्टरी की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी

शराब के अवैध व्यवसाय के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस ने एक छेना फैक्टरी से शराब लदे एक पिकअप वैन को ज़ब्त करने में सफलता पाई है।

छेना फ़ैक्टरी की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी

नगर जद यू अध्यक्ष समेत दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

धंधे में संलिप्त अन्य की  तलाश जारी

केटी न्यूज/जहानाबाद

शराब के अवैध व्यवसाय के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस ने  एक छेना फैक्टरी से शराब लदे  एक पिकअप वैन को ज़ब्त करने में सफलता पाई है।उक्त आशय की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी संगीता  ने  घोसी सर्किल के इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह एंव थानाध्यक्ष सुनील कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।अधिकारी द्वय ने बताया की मद्य निषेध विभाग पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर  तिवारी बीघा स्थित छेना फ़ैक्टरी में छापेमारी  कर  शराब लदा एक पिकअप वैन ज़ब्त किया गया। ज़ब्त पिकअप वैन से 976 लीटर शराब बरामद किया गया है।सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि छापेमारी के क्रम में छेना फ़ैक्टरी के संचालक अजीत कुमार(सातनपुर)एंव  सहयोगी रविंद कुशवाहा (काको)भागने में सफल रहे।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों  अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। बहरहाल थाने के समीप संचालित अवैध शराब व्यवसाय के उदभेदन को जहाँ पुलिस अपनी सफलता मान रही है वहीं व्यवसाय में संलिपत अन्य लोगों की गिरफ्तारी  पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण है।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि नामज़द अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं।स्मरण रहे कि नामजद अभियुक्तों में से एक न केवल जद यू का नगर अध्यक्ष है अपितु नगर निकाय के चुनाव में उपाध्यक्ष के पद का प्रत्याशी भी रहा है।