प्रेमिका से दशहरे पर गया था मिलने,रसूखदार परिवार ने कर दिया गायब

बिहार के जहानाबाद में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के समीप की है।संजीत कुमार का अफेयर गांव की एक लड़की से चल रहा था, जो दशहरे की रात मिलने के लिए उसके घर गया था।

प्रेमिका से दशहरे पर गया था मिलने,रसूखदार परिवार ने कर दिया गायब
Crime

केटी न्यूज़/जहानाबाद

बिहार के जहानाबाद में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के समीप की है।संजीत कुमार का अफेयर गांव की एक लड़की से चल रहा था, जो दशहरे की रात मिलने के लिए उसके घर गया था। इस बात की भनक लड़की के परिजनों को लग गई और लड़का मौका देख वहां से भाग निकला।

गांव में हंगामा होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन लड़के का कही पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना भेलावर ओपी की पुलिस को दी। इस बीच, शहर के बत्तीस भावरियां के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला, जिसे पुलिस ने अज्ञात शव समझकर पोस्मार्टम कराया। आज शव की पहचान गायब युवक संजीत कुमार के रूप में हुई। शव की पहचान होते ही परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम रूम के समीप सड़क को जाम कर दिया।

 मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीत कुमार का किसी से कोई विवाद नहीं था। दशहरे की रात गांव में एक लड़की से मिलने गया था। लड़की के घरवालों को इसकी भनक लग गई। इसे लेकर दोनों के घरवालों के बीच झगड़ा भी हुआ। परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दिया गया है और साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया।परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजन काफी दबंग, रसूखदार होने के साथ पुलिस प्रशासन में काफी पकड़ रखते हैं। वहीं, ग्रामीणों की मानें तो मृत युवक का गांव के ही एक लड़की से अफेयर था और परिजनों को इसकी भनक लगते ही युवक को अपहरण कर रास्ते ही हटा दिया गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे- 83 को घंटों जाम कर जमकर बवाल काटा। इस दरम्यान मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई।