नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, जंगल से दो केन आईडी बरामद

नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, जंगल से दो केन आईडी बरामद

केटीन्यूज/औरंगाबाद

नक्सलियों द्वारा हमले की तैयारी को सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है। इस दौरान पहाड़ी और जंगली इलाके से तीन किलोग्राम का दो केन आईडी बम बरबाद किया गया है। जबकि नक्सली मौके से फरार हो गए। यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर अपर पुलिस

अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार एवं सीआरपीएफ 205 कोबरा बटालियन के सहायक समादेष्टा रोबर्ट हॉकीप के नेतृत्व में जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया, चकरबंधा एवं इसके आस-पास इलाकों में की हैं। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के खतरनाक प्लान को सुरक्षा बलों

ने नकाम कर दिया जिससे नक्सलियों के सुरक्षा बलों पर हमले की मंसूबों पर पानी फिर गया। इस दौरान तीन किलोग्राम का दो केन आईडी बम बरामद किया गया। जबकि नक्सली मौके से फरार हो गए। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सलियों के विरूद्ध सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा ताकि उनके गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।