एसपी ने साइबर ठगी से लौटाए पीड़ित को 18 लाख 76 हजार रुपये

बलिया। पीड़ित से निवेश के नाम पर फर्जी तरीके से लिए गए 18 लाख 76 हजार रुपये को एसपी विक्रांत वीर ने पीड़ित जगदीश प्रसाद अग्रवाल को वापस किया।

एसपी ने साइबर ठगी से लौटाए पीड़ित को 18 लाख 76 हजार रुपये

केटी न्यूज़/ बलिया

बलिया। पीड़ित से निवेश के नाम पर फर्जी तरीके से लिए गए 18 लाख 76 हजार रुपये को एसपी विक्रांत वीर ने पीड़ित जगदीश प्रसाद अग्रवाल को वापस किया। इस दौरान एसपी ने साइबर सेल की भी सराहना की। 

जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा रोड निवासी पीड़ित जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने कुछ दिन पहले साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खाते से इंवेस्टमेंट के नाम पर दो बार ट्रांजेक्शन किए गए। पहले 23 लाख 1 हजार रुपये और फिर 32,800 रुपये की रकम निकाल ली गई, कुल मिलाकर 23 लाख 33 हजार 800 रुपये। 

साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की और अब तक 18 लाख 76 हजार रुपये पीड़ित को वापस कर दिए। एसपी ने इस राशि को सांकेतिक चिह्न के साथ पीड़ित को लौटाया और साइबर सेल की कार्रवाई की सराहना की।