ट्रेन की चपेट में आने से भाई की मौत, बहन गंभीर

बुधवार को रेलवे स्टेशन एवं ओवरब्रिज के बीच ट्रैक पार करते वक्त भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन बाल-बाल बच गई। वह घायल हो गई है। जीआरपी ने बहन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वही उसके भाई के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से भाई की मौत, बहन गंभीर

रेलवे स्टेशन एवं ओवरब्रिज के बीच ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

फरीदाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे भाई बहन

केटी न्यूज/बलिया

बुधवार को रेलवे स्टेशन एवं ओवरब्रिज के बीच ट्रैक पार करते वक्त भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन बाल-बाल बच गई। वह घायल हो गई है। जीआरपी ने बहन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वही उसके भाई के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक की पहचान बादल राजभर 20 वर्ष पुत्र भोला प्रसाद निवासी चोरकैंड थाना बांसडीह कोतवाली के रूप में घायल बहन नीतू राजभर 18 वर्ष के द्वारा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के किसी चोरकैण्ड निवासी बदल राजभर अपनी छोटी बहन नीतू राजभर के साथ फरीदाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पर आ रहा था। जैसे ही ओवरब्रिज एवं रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक पार करने लगा कि इसी बीच कोई एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से बादल राजभर की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि नीतू कुमारी सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद त्वरित पहुंची जीआरपी ने नीतू को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस है रखवा दिया गया। बताया जा रहा है

कि दोनों भाई-बहन गांव पर शादी समारोह में आए हुए थे। उधर जीआरपी द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे।