तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में चालान

तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में चालान

केटी न्यूज /बलिया

रेवती थाने की पुलिस ने रेवती- बैरिया मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार अभियुक्त को शनिवार को आर्म्स एक्ट में न्यायालय चालान कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेवती थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर रेवती- बैरिया मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक युवक को पकड़ा। जमातलाशी के दौरान युवक के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

आरोपी युवक का नाम सन्तन है। रेवती थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक रेवती- बैरिया मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। जमातलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को आर्म्स एक्ट में न्यायालय चालान कर दिया गया है।