25 को डुमरी में आयोजित होगा घुड़दौड़ प्रतियोगिता

25 को डुमरी में आयोजित होगा घुड़दौड़ प्रतियोगिता

केटी न्यूज/सिमरी

प्रखंड के डुमरी गांव स्थित डीके मेमोरियल कॉलेज परिसर में 25 दिसंबर को घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह आयोजन पंडित रजनीकांत चौबे के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन जिप सदस्य सह भोजपुरी के चर्चित गायक कमलबास कुंवर करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन रजनीकां ने बताया कि यह घुड़दौड़ प्रतियोगिता प्रदेश स्तरीय होगी तथा इसमें बिहार के कई जिलों से घोड़ रेस में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार तरह के घोड़ दौड़ आयोजित किए गए है, जिनमें नाकंद घोड़ा, दो दांत घोड़ा, पाठा घोड़ा तथा घोड़ी दौड़ शामिल है। वही इस आयोजन को

सफल बनाने में पंचाय के मुखिया प्रेम सागर कुंवर, नान्हमुटी कुंवर, विमलेश चौबे, हरेन्द्र कुंवर, रमेश कुुंवर, विश्वनाथ चौबे, चंदन कुंवर, रामकुमार चौबे, दीपू चौबे समेत कई अन्य ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभा रहे है। वही इस आयोजन से ग्रामीण युवाओं में कौतूहल बना हुआ है।