बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालकों में मचा हड़कंप
- पुलिस को चकमा दे भाग गए सभी चालक
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा ओपी पुलिस ने शनिवार को सोनवर्षा काली मंदिर के पास से बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि सभी ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले में सफल रहे। सभी जब्त ट्रैक्टर पुलिस अभिरक्षा में ओपी परिसर में रखा गया है।
साथ ही इसकी रिपोर्ट खनन विभाग को दे दिया गया है। सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरा-मोहनिया हाइवे के माध्यम सोनवर्षा की तरफ से बालू लदे ओवरलोडेड ट्रैक्टर गुजर रही है। सूचना पर पुलिस ने सोनवर्षा स्थित काली रोड मोड़ पर पहुंच तेज गति से आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने लगे। वही पुलिस देखकर सभी ट्रैक्टर के चालक सोनवर्षा-नेवारी रोड में
वाहन सहित भागने लगे। जिसके बाद पुलिस काफी दूर तक पीछा कर काली मंदिर सोनवर्षा के पास पकड़ लिया। सभी ट्रैक्टर पर सोन की बालू लदी हुई है। जो वाहन की क्षमता से दुगनी है। बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को भी जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने डुमरांव व कोरानसराय में वाहन चेकिंग अभियान चला आधा दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रकों को पकड़ा था। प्रशासन के इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।