बैंकों में संदिग्धों पर पुलिस की निगाह, डीएसपी ने किया निरीक्षण
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरुवार को डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने शहर के विभिन्न बैंकों के शाखाओं में पहुंच उसका निरीक्षण किया और संदिग्धों की जांच करायी। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सचेत रहें और किसी भी तरह का संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना दें। सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में पुलिस की ओर से निरीक्षण किया जाता है। संदिग्ध नजर आने वालों से पूछताछ भी करते हैं।
बैंक परिसर के अंदर-बाहर व आसपास भी पुलिस फोर्स निगाह रखती है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी भी औचक निरीक्षण करते हैं। डीएसपी ने कई मुख्य बैंक शाखाओं में जाकर खातेदारों से पूछताछ की। इसके साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन एक बार बैंकों की सुरक्षा की स्वयं जांच करें और इसे दूर करने का प्रयास करें।
बैंकों में किसी उपभोक्ता को बिना पासबुक प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी। इसके अलावे बैंक परिसर के आस-पास अगर कोई भी बिना कार्य के मंडराता दिखता है तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करने तथा संदिग्ध गतिविधि वाले को जेल भेजने, बैंक में घुसने के पहले बैग व कमर की जांच के बाद ही
प्रवेश करने देने आदि निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि बंद सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कराये। वहीं मोटी रकम निकालने वाले ग्राहकों व सीएसपी संचालाक इसकी सूचना पुलिस को दे ताकि पुलिस उन्हें स्कॉट कर सुरक्षित घर तक पहुंचा सके।