'इंसान की अंगुली,कनखजूरा, मेंढक' के बाद अब मिला कॉक्रोच
देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए भोजन में मरा हुआ कॉक्रोच मिलने से बवाल और बढ़ गया
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
ऑनलाइन फूड डिलीवरी के इस जमाने में ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं कि बाहर का खाना जानलेवा बनता जा रहा है।वहीं अब ट्रेन के खाने में भी शिकायतें मिल रही हैं।देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए भोजन में मरा हुआ कॉक्रोच मिलने से बवाल और बढ़ गया है।विदित वार्ष्णेय नाम के X यूजर ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर प्रीमियम वंदे भारत ट्रेन में खराब खाना मिलने की शिकायत की। उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मिले भोजन में मरे हुए कॉक्रोच को देखा गया है।
विदित ने X पर पोस्ट किया, मेरे चाचा-चाची 18 जून 2024 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल से आगरा जा रहे थे. IRCTC की ओर से ट्रेन में जो खाना परोसा गया उसमें कॉक्रोच पाया गया था।भारतीय रेल संबंधित वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित कराए कि आगे से ऐसा नहीं होगा। विदित ने इस पोस्ट में रेलवे मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया।
इन दिनों बाहर के खाने में अनेक तरह की आपत्तिजनक चीजें मिल रही है।मुंबई में एक शख्स ने आइसक्रीम ऑर्डर किया था।जिसमें इंसान की अंगुली मिलने से उनके होश उड़ गए। नोएडा में आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने से हंगामा मच गया, जबकि गुजरात के जामनगर में आलू चिप्स के पैकेट में सड़ा हुआ मेंढक मिलने से विवाद बढ़ गया है। कुछ दिनों के अंतराल में ये तीनों घटनाएं सामने आई हैं।इनको लेकर उठा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए भोजन में मरा हुआ कॉक्रोच मिलने से बवाल और बढ़ गया।