स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के सवाल पर बच रही आम आदमी पार्टी, केजरीवाल भी रह गए चुप

प्रेस वार्ता में जब अरविंद केजरीवाल से स्वाति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ कहा नहीं। वही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने जवाब नहीं देते हुए मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।

स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के सवाल पर बच रही आम आदमी पार्टी, केजरीवाल भी रह गए चुप
केटी न्यूज़,  ऑनलाइन डेस्क: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में जब अरविंद केजरीवाल से स्वाति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ कहा नहीं। उनकी जगह अखिलेश ने कहा कि इससे भी ज्यादा जरूरी मुद्दे हैं।  उन्होंने कहा,  भाजपाई किसी के सगे नहीं है। भाजपाई झूठे मुकदमे लगाने वाला गैंग हैं।
स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के सवाल पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने जवाब नहीं देते हुए मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा, "मणिपुर के अंदर सैकड़ों महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे। प्रजव्वल रवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं के साथ रेप किया और पीएम उनके लिए वोट मांग रहे हैं। जब स्वाति मालीवाल प्रदर्शन में गईं तो पुलिस ने उन्हें मारा। कुलदीप सैंगर और हाथरस के मामले में भी पीएम ने एक शब्द नहीं बोला। आम आदमी पार्टी एक परिवार है और स्वाति मालीवाल पर पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मैं चाहता हूं कि जितने मुद्दे मैंने उठाए हैं, उन पर पीएम जवाब दें।"
संजय सिंह ने यह भी कहा, "स्वाति मालीवाल पहलवान महिला के समर्थन में गई थीं और पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। जब स्वाति मालीवाल पहलवान से मिलने गईं, तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।"
अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल
इससे पहले, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पत्रकारों ने स्वाति मालीवाल के मामले पर केजरीवाल से सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
विभव कुमार पर आरोप
कुछ दिनों पहले, संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर में उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की, जो बेहद निंदनीय है। संजय सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और विभव कुमार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेता बताया।
वहीं, पुलिस के अनुसार, स्वाति मालीवाल कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके एक निजी स्टाफ की ओर से किए गए हमले की रिपोर्ट करने के लिए सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी गई थीं।
बीजेपी का हमला
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हीं की पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तीन दिन बाद भी अरविंद केजरीवाल ने मामले पर चुप्पी साधे रखी है, जिससे उनकी पार्टी पर सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि एक तरफ आम आदमी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अपने ही घर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।