कान्स फिल्म फेस्टिवल में लखनऊ की दीप्ति का जलवा, केसरी रंग का बिखेरा जलवा
14 मई से फ्रांस में शुरू हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल इस बार भारत की ओर से खास रहा, क्योंकि इसमें इंडियन एक्ट्रेस और सिंगर दीप्ति साधवानी ने अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई। दीप्ति ने अपने केसरी रंग के गाउन से पूरे फ्रांस में भारतीय रंग बिखेर दिया।
भारत के लखनऊ से साधवानी
कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में दीप्ति अपनी फीचर फिल्म 'द सेकंड एक्ट' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं। रेड कार्पेट पर चलते हुए उन्होंने अपने खूबसूरत केसरी गाउन से सबका ध्यान आकर्षित किया। लखनवी नवाबी अंदाज में दीप्ति गेंदे के फूल की तरह खूबसूरत लग रही थीं।
केसरी रंग की छटा
दीप्ति का गाउन शिमरी सी थ्रू फैब्रिक से बना था, जिसमें अंदर ऑरेंज रंग का फैब्रिक इस्तेमाल किया गया था। कोर्सेट डिजाइन के ऑफ शोल्डर गाउन के साथ हाई थाई स्लिट कट ने उनके टोन्ड लैग्स को उभारा। लॉन्ग ट्रेल वाले श्रग ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।
अद्भुत एक्सेसरीज
दीप्ति ने अपने लुक को मैच करते हुए ऑरेंज एमराल्ड स्टड ड्रॉप इयररिंग्स पहने थे। उनके प्रीटि हैंड्स को सजाने के लिए उन्होंने एक-एक रिंग और छोटे पेटल्स डिजाइन वाले ब्रेसलेट पहने थे। मिनिमल जूलरी में भी उनका आकर्षक रूप सबको भा गया।
मेकअप और हेयर स्टाइल
दीप्ति ने अपने मेकअप को न्यूड लिपस्टिक और मिनिमल आई मेकअप से कंप्लीट किया था। उनके नशीली आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए खास आई मेकअप किया गया था। हेयर स्टाइल में फ्लिक्स और बीच के पार्टीशन के साथ मेसी बन लुक अपनाया, जो उनके चेहरे पर खूब जच रहा था।
इस फेस्टिवल में दीप्ति की एंट्री ने भारत का नाम रोशन किया और उनके नवाबी अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। दीप्ति का यह डेब्यू कान्स फिल्म फेस्टिवल में हमेशा यादगार रहेगा।