जाने काला जठेड़ी और लेडी डॉन की लव स्टोरी

शादी की तरह गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की लव स्टोरी भी बड़ी ही रोचक है।

जाने काला जठेड़ी और लेडी डॉन की लव स्टोरी
Kala Jathedi and Lady Don

केटी न्यूज़/दिल्ली:

हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी और राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की पुलिस सुरक्षा के बीच 12 मार्च को शादी हो गई । दिल्ली के द्वारका में दोनों ने शादी की है। शादी की तस्वीरों में लेडी डॉन लाल ड्रेस में नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा पहने हुए था। अपनी शादी में लेडी डॉन खुद गाड़ी चलाकर पहुंची। शादी में परिवार के लोग भी मौजूद रहे। शादी में पुलिसवाले बराती बने।शादी की तरह गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की लव स्टोरी भी बड़ी ही रोचक है। दोनों की प्रेम कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर में शुरू हुई थी, जहां अनुराधा की मुलाकात दोनों के परिचित विक्की सिंह के जरिए संदीप से हुई।साल 2021 का दौर था।तब कोरोना ने दुनिया के साथ-साथ अपने देश को भी चपेटे में ले रखा था।इसी दौरान दो लोग पुलिस से बचते बचाते इधर से उधर भाग रहे थे। पुलिस के साथ लुकाछुपी का खेल दोनों एक साथ खेल रहे थे।जहां भी जाते एक साथ,जहां रुकते एक साथ और इसी भागम-भाग ने दोनों को करीब ला दिया। दोनों में प्यार हो गया।अब जब प्यार हुआ तो भागने और छुपने के लिए इन्होंने रोमांटिक जगह की तलाश शुरू कर दी।

अब उत्तराखंड में कुछ वक़्त वैली ऑफ फ्लावर्स में गुजारी। कभी मसूरी में रहे तो कभी देहरादून, दोनों एक साथ बहुत खुश थे, लेकिन फिर एक रोज़ दोनों जब सहारनपुर के एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी दिल्ली पुलिस की एक टीम वहां पहुंच गई और इसके साथ ही काला जठेड़ी और अनुराधा गिरफ्तार कर लिए गए वह तो तारीख थी 30 जुलाई 2021 गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में दोनों को तिहाड़ जेल के अलग-अलग सेल में बंद कर दिया गया।ये पहली बार था जब दो प्यार करने वाले बिछड़ गए।

उसी तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने अब अपने खास गुर्गे काला जठेड़ी को उसकी मुहब्बत से मिलाने का फैसला किया। तिहाड़ में हफ्ते में एक दिन पुरुष और महिला बंदियों की मुलाकात कराई जाती है।कुछ वक्त बाद अनुराधा जमानत पर रिहा हो गई. अब वो इक मुलाकाती के तौर पर तिहाड़ जाकर काला जठेड़ी से मुलाकात करती।अब अनुराधा जठेड़ी गांव में जाकर काला जठेड़ी के मां-बाप के साथ उसी के गांव में रहने लगी। उनकी सेवा करने लगी।दोनों ने अदालत में शादी करने की अर्जी डाल दी।दोनों के वकील ने अदालत में जबरदस्त दलील दी।दलील ये कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत शादी उनका बुनियादी अधिकार है, अगर उन्हें शादी की इजाजत नहीं दी गई, तो ये उनके संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन होगा।पुलिस के वकीलों ने भी अपनी तरफ से दलील दी।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद द्वारका कोर्ट के एडिशनल सेशन जज दीपक वासन ने 1 मार्च को अपना फैसला सुनाया। अदालत ने अनुराधा और काला जठेड़ी की शादी के लिए 12 मार्च की तारीख तय की।कोर्ट ने कहा 12 मार्च को सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक शादी की तमाम रस्में पूरी हो जानी चाहिए और इसके लिए काला जठेड़ी को उसकी शादी के दिन छह घंटे के पेरोल पर रिहा करने का हुक्म दे दिया।हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में अनुराधा ने कहा कि शादी के बाद वे दोनों अपराध की दुनिया छोड़कर सामान्य जिंदगी जियेंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वकालत की पढ़ाई कर रही अनुराधा अदालत में अपने पति का मुकदमा लड़ना चाहती है।