'प्रज्वल रेवन्ना' अब ज्यादा दिन नही रह पायेंगे आज़ाद

देश में हुए अब तक के ‘सबसे बड़े’ सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना लुकआउट नोटिस जारी हो गया है।

'प्रज्वल रेवन्ना' अब ज्यादा दिन नही रह पायेंगे आज़ाद
Prajwal Revanna

केटी न्यूज़/दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी के पोते और जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मुश्किले बढ़ती जा रही है।देश में हुए अब तक के ‘सबसे बड़े’ सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना  लुकआउट नोटिस जारी हो गया है। कर्नाटक सरकार ने रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता पर एजड़ी रेवन्ना पर प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों, नेत्रियों, पंचायत की महिला सदस्यों का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। करीब 300 वीडियो वायरल हुए हैं।

कर्नाटक सरकार द्वारा गठित  SIT ने 33 वर्षी प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया था। इस समन पर रेवन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि वह बेंगलुरु में नहीं हैं। जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी। मैंने अपने वकील के माध्यम से  CID बेंगलुरु को सूचित कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में आरोपों में घिरे हुए हैं। 

जांच हुई तो प्रज्वल की नौकरानी ने भी यौन शोषण होने की शिकायत दी। उसने यह भी कहा कि प्रज्वल की नजर उसकी बेटी पर भी थी। वायरल हुए वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री HD देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना, सांसद, विधायक के बेटे, पूर्व CM के भतीजे महिलाओं का यौन शोषण करते हुए नजर आ रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद प्रज्वल फरार हो गया है और पुलिस की ओर से उसका LOC जारी किया गया है।

कर्नाटक की महिला आयोग अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने बताया कि प्रदेश की हासन लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। वोटिंग से ठीक पहले हासन में कुछ पेन ड्राइव बंटी। आज की टेक्नोलॉजी से जुड़ी दुनिया है तो पेन ड्राइव कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब, मोबाइल आदि से अटैच करके देखे गए तो लोगों की आंखें खुली रह गईं। पेन ड्राइव में अश्लील वीडियो थे, जिन्हें लेकर प्रज्वल के ही समर्थक पुलिस के पास पहुंचे।

जांच पड़ताल हुई तो वीडियो में यौन शोषण करते जो लोग नजर आ रहे थे, वे प्रज्वल रेवन्ना थे। इसके बाद जो कुछ उजागर हुआ, उसने पूरे देश के होश उड़ा दिए। वहीं प्रज्वल के समर्थकों ने पुलिस को यह कहते हुए शिकायत दी कि पेन ड्राइव में जो वीडियो हैं, वे प्रज्वल के डीपफेक वीडियो, जो विरोधी दलों द्वारा बनाकर वायरल किए गए हैं, ताकि चुनावी माहौल में उनकी छवि खराब हो। उनके परिवार को शर्मसार करने की कोशिश हुई है।हासन सीट से सांसद रेवन्ना पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप हैं। जांच पूरी होने तक पार्टी से उनको सस्पेंड कर दिया गया है।