गोलियों कि तड़तड़ाहट से गूंजा जामलपुर बालू घाट, दौ की मौत, मौके पर पहुंचे एसपी

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में एक कार फिर बालू माफियों ने तांडव मचाया है। बुधवार की आधी रात जमालपुर बालू घाट पर गोलीबारी हुई। जिसमें छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकियां गांव के दो युवकों मौत हो गई

गोलियों कि तड़तड़ाहट से गूंजा जामलपुर बालू घाट, दौ की मौत, मौके पर पहुंचे एसपी

केटी न्यूज/भोजपुर

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में एक कार फिर बालू माफियों ने तांडव मचाया है। बुधवार की आधी रात जमालपुर बालू घाट पर गोलीबारी हुई। जिसमें छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकियां गांव के दो युवकों मौत हो गई जबकि एक युवकघायल हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मचा हुआ है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सदर अस्पताल आरा भेज दिया।

वहीं घायल किसान पुर्नवाशी महतो ने कहा कि वे भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के बधार में मेरा खेत है जिसमें हरी सब्जी नेनुआ, लौका और करैला की खेती करते है। प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम को भी घर से भोजन कर नीलगायों से रखवाली के लिए खेत में पर आकर मचान पर सोया हुआ था। उसी दौरा 15-20 की संख्या में अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।

जिसमें उसे गोली है। जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। घायल को गोली पैर में लगी है। जिस के कारण पुरा पैर फैक्चर हो गया है। बेहतर ईलाज के लिए डाक्टर ने पटना रेफर कर दिया है। वहीं

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकियां गांव निवासी सुदर्शन राय पिता तुलसी राय व विकास महतों पिता पुंगी महतों के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार खेत में रखवाली के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की गई है। जिसमें दोनों की मौत हुई है। पुलिस ममाले की जांच कर रही है।