सब्जी बेचकर आ रहे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत
बुधवार 1 मई की रात बिहार के आरा में बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल सवार एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता को रौंद दिया।
केटी न्यूज़/आरा
बुधवार 1 मई की रात बिहार के आरा में बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल सवार एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता को रौंद दिया।घटना जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर भागलपुर मोड़ के पास की है।बुजुर्ग की हादसे में मौत हो गई।घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।
सब्जी बेचकर घर आ रहे थे बुजुर्ग
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सब्जी वाले पीरो थाना क्षेत्र के मसहिरिया टोला गांव निवासी स्व.सिगासन राम के 74 वर्षीय पुत्र बालेश्वर राम थे। मृतक के दामाद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार को पीरो बाजार से सब्जी बेचकर साइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे।उसी दौरान भागलपुर मोड़ के पास बालू लदे अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
लोगों ने गुस्से में कई ट्रक फूंके
स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने जमकर हंगामा किया।इस दौरान लोगों ने स्टेट हाईवे पर लाइन में खड़े तकरीबन 55 ट्रक और ट्रैक्टर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया।शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर टायर जलाकर आगजनी भी की।वहीं इस आक्रोश के बाद सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया
नो एंट्री का समय बढ़ाने की रखी मांग
ग्रामीणों ने इस दौरान मांग रखी कि 'नो एंट्री' का समय को बढ़ाया जाए। इस पर SDO ने कहा कि जिलाधिकारी से बात की गई है। नो एंट्री के समय को बढ़ा दिया जाएगा। पिरो क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत होती रहती है।स्थानीय लोगों की मांग है कि बालू लदे भारी वाहन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक शहर में नो एंट्री रहे।
पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया
सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह और पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में लगे।पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया।वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रक में तोड़फोड़ की है।उनकी पहचान की गई है।सब पर नामजद FIR होगी।इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।