अनियंत्रित बाइक ऑटो से टक्कराई युवक की दर्दनाक मौत, दोस्त घायल
अनियंत्रित बाइक ऑटो से टक्करा गयी। जिसमें युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई में जूट गयी।
केटी न्यूज/आरा
अनियंत्रित बाइक ऑटो से टक्करा गयी। जिसमें युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई में जूट गयी। वहीं दुसरे घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। दुघर्टना गुरूवार की रात भोजपुर शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर हुई। मृत युवक की पहचान अरवल थाना क्षेत्र के दूना छपरा प्रसादी इंग्लिश निवासी विमल पांडेय का 25 साल का बेटा जितेश पांडेय है। वह आरा शहर के सपना सिनेमा मोड़ स्थित होटल में काम करता था। जख्मी उसका दोस्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के सुकुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी रामकेश यादव का 18 साल का बेटा शंकर यादव है। शंकर यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वे दोनों सपना सिनेमा मोड़ स्थित होटल से बाइक से रमना मैदान घूमने गए थे । दोनों वापस होटल पर लौट रहे थे। तभी प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर उनकी बाइक बेकाबू होकर आगे जा रही ऑटो से टकरा गई।हादसे में दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने जितेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया।
