काम के सिलसिले में घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत

काम के सिलसिले में घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत

आरा-अरवल रोड पर पवना बाजार के समीप की गुरुवार सुबह की घटना

सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को वाहन ने रौंद डाला, मौके पर गयी जान 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर में वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अब सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। यमराज बन सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियां लोगों को रौंदते निकल जा रही है। खासकर बालू वाले रूट पर तो वाहनों का आतंक ज्यादा ही बढ़ गया है। सुबह, दोपहर या रात वाहनों की रफ्तार का कहर टूटता ही रहता है। वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत की बात दूर, अब तो सड़क के किनारे पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं रह गया है।

आरा-अरवल रोड़ पर पवना बाजार के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार एक वाहन ने सड़क किनारे जा रहे एक युवक को कुचल दिया। उसमें  युवक की मौत हो गयी। युवक किसी काम के सिलसिले में अल सुबह घर से निकला था। मृत युवक पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी बालेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र लाल बाबू यादव था।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने का बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। बालेश्वर यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह किसी काम के सिलसिले में घर से पैदल पवना बाजार जा रहा था। उसी दौरान पवना बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। स्थानीय पुलिस की ओर से घटना की सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि लाल बाबू यादव अपने चार भाई और एक बहन में चौथे स्थान पर था।

उसके परिवार में फुलवासो देवी, तीन भाई योगेंद्र, राम केवल, विनोद और एक बहन तेतरी देवी है। उसकी मौत के बाद मां सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि जिले में हर रोज सड़क हादसे में एक दो लोगों की जान जा रही है। अधिकतर हादसों का मूल कारण वाहनों की अनियंत्रित गति ही रहे हैं। तेज रफ्तार के कारण कहीं वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो जा रही है, तो कहीं दूसरे को पीछे से ठोकते निकल जा रहे हैं।