बलिया में कारगिल शहीद इम्तियाज अहमद का शहादत दिवस सादगी से मनाया गया, प्रतिमा लगाने की मांग

बलिया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए इम्तियाज अहमद का शहादत दिवस बुधवार को उमरगंज, बलिया में सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न दलों और संगठनों के लोग मौजूद थे, जिन्होंने उनके तैल चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

बलिया में कारगिल शहीद इम्तियाज अहमद का शहादत दिवस सादगी से मनाया गया, प्रतिमा लगाने की मांग

केटी न्यूज़। बलिया 

बलिया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए इम्तियाज अहमद का शहादत दिवस बुधवार को उमरगंज, बलिया में सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न दलों और संगठनों के लोग मौजूद थे, जिन्होंने उनके तैल चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी जिंदगी के लिए कोई रास्ता चुनता है, लेकिन जो देश सेवा के लिए अपनी जान कुर्बान करता है, वह सबसे ऊंचा रास्ता चुनता है। उन्होंने मांग की कि शहीद इम्तियाज के नाम पर एक नगर बसाया जाए और चौराहे पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। 

इस अवसर पर पूर्वांचल के सचिव कारी जफर अहमद, जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, महासचिव महताब आलम, जिला सचिव मुदस्सिर अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, समाजसेवी अयूब मिस्त्री, सूबेदार अमेरिका चौहान, प्रधान इसरार अहमद, शब्बीर अहमद, इनायतुल्लाह खान, मोहम्मद वाजिद खान, राशिद कमाल सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जलील अहमद ने की और संचालन डॉक्टर मजहर एजाज आजमी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद नियाज अहमद ने सभी का धन्यवाद किया।