भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव का दर्शकों को पसंद नहीं आया गाना, हुटिंग के साथ लौट गए श्रोता
- भृगु बाबा की जयकारा नहीं लगाने से दर्शक हुए नाराज
- दर्जनें की संख्या में आए यूट्यूबरों ने बढ़ाई शोभा
केटी न्यूज/बलिया।
भोजपुरिया शेरनी के नाम से प्रसिद्ध अनुपमा यादव के स्टेज शो में दर्शक आनंद लेने के बजाय उनका गाना शुरू होते ही निकल लिए। दर्शकों की मानें तो अनुपमा के गाने उनको पसंद नहीं आए। भोजपुरी माटी में अनुपमा का हिंदी तड़का उन्हें रास नहीं आया। इस दौरान दर्शकों ने अनुपमा के गानों पर तंज भी कसते नजर आए। वहीं भृगु बाबा की जयकारा नहीं लगाने से लोग अनुपमा से खासे नाराज दिखे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार की शाम जगदीशपुर गांव में एक तिलकोत्सव में अनुपमा स्टेज शो करने आई थी।
अनुपमा के आने से पहले लोगों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी थी, दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था कि कब अनुपमा यादव आएगी और सुरीले अंदाज में गाना गाएगी। इसके बाद रात लगभग 11 बजे अनुपमा मंच पर आई, देवी गीत से कार्यक्रम शुरू करने के बाद जैसे ही दूसरा गाना शुरू किया भीड़ धीरेकृधीरे खिसकने लगी। अनुपमा को समझ में ही नहीं आया कि वह जहां स्टेज शो करने आई है वहां के लोग भोजपुरी भाषा के प्रेमी है, लेकिन अनुपमा हिंदी गानों की बौछार की। नतीजन भीड़ समाप्त हो गई और अंततरू दसकृबार यूट्यूबर ही उनके कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाते नजर आए।
पत्रकार के सवाल पर अनुपमा की बोलती हुई बंद
कार्यक्रम में केशव टाइम्स के संवाददाता तिलक कुमार जब अनुपमा यादव से सवाल पूछा कि आप बताइए कि भोजपुरी इंडस्ट्री को बालीवुड और टॉलीवुड जैसा मुकाम कब मिलेगा। भोजपुरी इंडस्ट्री ढोड़ी और चोली से कब बाहर निकलेगा। इस पर अनुपमा यादव की बोलती बंद हो गई। उनके मैनेजर ने कहा कि आप ये सब सवाल मत पूछिए बल्कि आप ये पूछिए कि आप कहां आए हैं। इस पर पत्रकार ने कहा कि मेरा सवाल आपलोग तय करेंगे। इसके बाद अनुपमा यादव चुपचाप जाने में भलाई समझे।