घरेलू विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी,बच्चो और पत्नी के जाने से था आहत

यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने फांसी लगा ली।घरेलू विवाद के बाद बच्चों समेत पत्नी के मायके चले जाने से आहत होकर मौत को गले लगाया।

घरेलू विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी,बच्चो और पत्नी के जाने से था आहत
Suicide

केटी न्यूज़/बलिया

यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने फांसी लगा ली।घरेलू विवाद के बाद बच्चों समेत पत्नी के मायके चले जाने से आहत होकर मौत को गले लगाया।   

मृतक की पहचान मिड्ढा गांव के सुभाष चौहान के रूप में हुई।सुभाष ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुभाष चौहान के छोटे भाई का तिलक का कार्यक्रम था और सुभाष अपने परिवार से अलग अपने पुराने घर में रहता था। 

उसकी बहन देर रात घर से कोई सामान लेने गयी तो उसने सुभाष को फंदे पर लटका हुआ देखकर शोर मचाया। एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सुभाष का मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ और इस दौरान उसने अपनी पत्नी की कथित रूप से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वह दो बच्चों सहित मायके चली गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी से अवसाद में आकर सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।