अनंत विजयम एकेडमी में आयोजित हुई तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता : खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा, स्वस्थ्य रहता है तन और मन - चंदन मिश्र

अनंतविजयम एकेडमी, महाराजा रोड, डुमरांव, बक्सर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रेसिडेंट चन्दन कुमार मिश्र ने किया। प्रतियोगिता विद्यालय के उप प्राचार्य संतोष कुमार राय एवं खेल शिक्षक संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।जिसमें विद्यालय के समस्त छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

अनंत विजयम एकेडमी में आयोजित हुई तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता : खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा, स्वस्थ्य रहता है तन और मन - चंदन मिश्र

- अनंत विजयम एकेडमी में आयोजित हुई तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, प्रेसिडेंट चंदन मिश्र ने किया उद्घाटन

केटी न्यूज/डुमरांव

अनंतविजयम एकेडमी, महाराजा रोड, डुमरांव, बक्सर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रेसिडेंट चन्दन कुमार मिश्र ने किया। प्रतियोगिता विद्यालय के उप प्राचार्य संतोष कुमार राय एवं खेल शिक्षक संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।जिसमें  विद्यालय के समस्त छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलकूद क्रिकेट, फुटबॉल,वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, भाला फेक, गोला फेक, दौड़ प्रतियोगिता, पैक-रेस, रस्सा-कस्सी, कैरम, स्प्रिंट रेस आदि को शामिल किया गया था। जिसमें  विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्रों के खेल कौशल को देख शिक्षक भी दंग हो जा रहे थे। छात्रों ने खेल की अलग-अलग विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रेसिडेंट चंदन कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलकूद से छात्रों का व्यक्तित्व निखरता है तथा उनका शरीर भी तदरूस्त रहता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से आपसी भाईचारा मजबूत होती है तथा छात्रों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा का निर्माण होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार छात्रों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद, क्वीज, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनमें प्रतिस्पर्द्धा की भावना तथा बेहतर करने की ललक पैदा करता है। जिसका साकारात्मक असर छात्रों में पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि वे विद्यालय के स्थापना काल से ही ऐक्टिविटि बेस्ट लर्निंग के थीम पर काम कर रहे है। यह प्रतियोगिता भी इसी के तहत करवाई गई थी। प्रतियोगिता को सफल कराने में डॉ. एस. के पांडेय, अक्षरा सिंह, सिद्धि कुमारी, शिवम कुमार, पूनम तिवारी, डॉली कुमारी, शिखा कुमारी, श्याम कुमार, तराना, अनुष्का सिंह, अकांक्षा, सिया मिश्र, सिमरन आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।