पुलिस ऑफिस कैंपस में घेराव और हंगामे के बाद एक्शन का सिलसिला हुआ शुरू

उत्तर प्रदेश के बलिया में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है।इसके बाद अब पुलिस ऑफिस कैंपस में घेराव और हंगामे के बाद एक्शन का सिलसिला शुरू हुआ है। हंगामे और बवाल के लिए सुनियोजित तरीके से वाराणसी से लोगों को बलिया तक पहुंचाया गया था।

पुलिस ऑफिस कैंपस में घेराव और हंगामे के बाद एक्शन का सिलसिला हुआ शुरू
Crime

केटी न्यूज़/बलिया

उत्तर प्रदेश के बलिया में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है।इसके बाद अब पुलिस ऑफिस कैंपस में घेराव और हंगामे के बाद एक्शन का सिलसिला शुरू हुआ है। हंगामे और बवाल के लिए सुनियोजित तरीके से वाराणसी से लोगों को बलिया तक पहुंचाया गया था।अब इस मामले 44 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।अब तक इस मामले में 44 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

एसपी  ने बताया कि सोमवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने न सिर्फ ऑफिस परिसर में हंगामा किया।पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज के साथ ही सरकार कार्य में बाधा पहुंचाने का काम भी किया।अब इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।कुछ लोगों को सुनियोजित तरीके से वाराणसी से बलिया बुलाया गया था। अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकियों की पहचान करवाई का रही हैं।

पकड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के एक मामले मे कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग पुलिस थाने का घेराव कर रहे थे।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और गली गलौज पर उतारू हो गए।जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर बुलानी पड़ गई।अब इस मामले में पुलिस की तरफ से 104 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर 60 लोगों की शिनाख्त की जा रही है।पुलिस ने कई वाहनों को भी सीज किया है।